Site icon Yuva Haryana News

ट्रेन से कटकर महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत: करनाल में पटरी क्रॉस करते समय चपेट में आई

करनाल रेलवे स्टेशन पर एक महिला हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह रामनगर की तरफ दवा लेने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थीं। मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई है।

महिला पुलिसकर्मी नीलम जीआरपी करनाल में तैनात थीं, लेकिन टेंपरेरी तौर पर उनकी पोस्टिंग नेवल में थी, जहां पर वह ट्रेनिंग सेशन दे रही थीं। 14 साल पहले ही महिला पुलिस में भर्ती हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

नीलम का 12 साल का बेटा है, जिसका उसी दिन पेपर था। 38 वर्षीय नीलम की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा है।

परिजनों के मुताबिक, नीलम तीन बहनें हैं। नीलम का एक भाई भी था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और तीन साल पहले नीलम की माता की भी मौत हो गई थी। नीलम के पिता भी शेरगढ़ टापू में बेटी के पास ही रहते हैं। नीलम का पति कचहरी में टाइपिस्ट का काम करता है।

GRP थाना करनाल के SI अमर सिंह ने बताया कि नीलम वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक जाम रहा। पुलिस ने लोगों को ट्रैक से हटाया और ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू किया।

Exit mobile version