Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से प्रेम प्रसंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। नाराज पिता ने दोनों को एक फावड़े से काट डाला। हत्या करने के बाद आरोपी शख्स खून से सना हथियार लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। बता दें कि यह मामला बदायूं के परौली गांव से सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक, परौली गांव का 20 साल का सचिन करीब दो साल से उसी गांव में रहने वाले महेश की 20 वर्षीय बेटी नीतू के साथ रिलेशनशिप में था। सचिन और नीतू के परिवारों को उनके इस प्रेम संबंध के बारे में पहले से पता था और उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने सचिन और नीतू को रोकने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वो दोनों नहीं मानें।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक वारदात मंगलवार सुबह की है, जब नीतू के घर के दरवाजे पर वे दोनों साथ बैठे थे। उस वक्त करीब सुबह के 4.30 बजे थे। कुछ शोर सुनकर अचानक नीतू का परिवार जाग गया और सभी ने मिलकर सचिन और नीतू पर हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि पहले उन दोनों की जमकर पिटाई की गई और फिर नीतू के पिता महेश ने दरवाजे से चंद कदम की दूरी पर फावड़े से मारकर काटकर उन दोनों की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद, लड़की के अन्य परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए। हालांकि, मुख्य आरोपी महेश हत्या करने के बाद खून से सना फावड़ा लेकर बिल्सी पुलिस स्टेशन जा पहुंचा।
आरोपी महेश ने वहां जाकर पुलिस को सारी वारदात के बारे में बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के के परिवार की शिकायत के आधार पर लड़की के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सचिन और नीतू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि आरोपी महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।