दीपावली की रात फतेहाबाद के जवाहर चौक स्थित हैंडलूम गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, थाना रोड स्थित सुपर हैंडलूम का गोदाम जवाहर चौक में थारा राम स्वीट्स के पीछे गली में बना हुआ है। रात करीब साढ़े 10 बजे बाद गोदाम में धुआं निकलने लगा। सूचना पाकर गोदाम मालिक सूरजभान नागपाल व उनके पुत्र विजय मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही करीब एक घंटे देरी से गाड़ी पहुंची। आसपास के लोगों का आरोप है कि अगर समय पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था।
शहर के मुख्य में दुकान होने के कारण आसपास के दुकानदार भी घर से बाहर निकल पड़े। कुछ दुकानदारों ने तो अपने घर पर चल रही लक्ष्मी पूजा को ही बीच में छोड़ दिया। आग इतनी अधिक थी कि दमकल विभाग को तीन से चार गाड़ियों के साथ आना चाहिए था। लेकिन दो घंटे बाद दूसरी गाड़ी पहुंची। यहीं कारण है कि दुकान के अंदर पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया।
ऊपर व नीचे दो गोदाम बने हुए थे। ऐसे में पूरा सामान जल गया। साथ में ही एक जूतों की दुकान भी थी। ऐसे में यहां के लोगों ने सामान निकाला शुरू कर दिया था। लेकिन आग दूसरी दुकान पर नहीं जा पाई और करीब चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक सूरजभान ने बताया कि सर्दी शुरू हो गई है। ऐसे में सामन करीब एक महीने पहले ही मंगवा लिया था। हैंडलूम में गर्म कमल, तोलियाें सहित दूसरा सामान था। ऐसे में दुकान में लाखों रुपये का सामान था।
दुकान मालिक ने बताया कि दीपावली के दिन रात आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे लेकिन कुछ देर बाद ही लोगों के फोन आने शुरू हो गए थे कि दुकान में आग लग गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।