Site icon Yuva Haryana News

किसानों का दिल्ली कूच: प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद, रास्ते बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

13 फरवरी को होने वाले किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सीमेंटेड ब्लॉक, कांटेदार तार, और कीलों का इस्तेमाल करके सड़कों को बंद कर दिया गया है। पंजाब से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें और कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करें।
किसानोंं के दिल्ली कूच व 'आप' के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद -  Online Dainik Bhaskar

फतेहाबाद, टोहाना, और रतिया में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और सड़कों को बंद कर दिया है। जाखल में चार स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। टोहाना में एनएच 148बी को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है। रतिया में ब्राह्मणवाला से रोझांवाली के पास सेम नाले पर सात लेयर के बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें और कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करें।

फतेहाबाद से दो किसान संगठनों ने इस कूच से मनाही की है। पंजाब से अनेक किसान फतेहाबाद की सीमा पार करके दिल्ली की ओर कूच करेंगे। प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए कीलों की चादर भी बिछाई है। टोहाना में हिसार रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के पास मुख्य रोड तथा मनियाना की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। रतिया में पुलिस ने सात लेयर सीलिंग अपनाई गई है। जाखल में चार स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

Exit mobile version