किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए लगातार शंभू बॉर्डर पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। शंभू बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए।

वहीं हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने के लिए किसान JCB और हाईड्रोलिक क्रेन जैसी भारी मशीनरी लेकर बॉर्डर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बुलेटप्रूफ पोकलेन मशीन भी लाई गई है। बता दें कि इनको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन पर आंसू गैस के गोलों का भी असर नहीं होगा।

बता दें एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे।

किसानों ने नियमों के विपरीत भारी मशीनों को मोडिफाई कर बख्तरबंद जैसा बना दिया है। इन्हें लोहे की छड़ों से कवर कर दिया गया है। देखने के लिए केवल एक खिड़की के तौर पर जगह रखी है। इसके अतिरिक्त इनको पूरी तरह से सील किया है, ताकि आंसू गैस के गोले गिरने पर किसी तरह से गैस इनके अंदर दाखिल न हो।

सुबह 6 बजे सभी ट्रैक्टर पंजाब की सीमा पर किए तैनात

किसानों के दिल्ली कूच की तैयारी के लिए तीन ऐलान किए गए हैं। पहला ये कि सभी ट्रैक्टरों में पानी की टैंकियां भरकर रखी जाएंगी। दूसरा ये कि सुबह 6 बजे सभी ट्रैक्टर पंजाब की सीमा में लाइन पर लगा दिए जाएंगे। और तीसरा ये कि ड्रोन से निपटने के लिए पतंगबाजी में माहिर युवकों की टीम सबसे आगे वाले टीम में रहेगी।

किसानों ने ये फैसला केंद्र के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया। केंद्र ने कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द यानी 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन, किसानों ने इस प्रस्ताव खारिज कर दिया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमने एक्सपर्ट और किसानों से केंद्र के प्रस्ताव पर बात की। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रस्ताव हमारे हित में नहीं है। हमारी MSP पर गारंटी कानून की मांग पूरी हो। MSP देने के लिए 1.75 लाख करोड़ की जरूरत नहीं है।

हरियाणा सरकार अलर्ट

राज्य के मुखिया मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट हो गए हैं। बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान ही गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर को पुलिस के द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।