हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहाँ दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। दुल्हन घर से गाड़ी में बैठकर निकली, लेकिन कुछ ही दूरी पर खड़े हेलीकॉप्टर में बैठकर वह अपने ससुराल गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव में पहुंची। यह सपना था दूल्हे का, जो उसके परिवार ने पूरा किया।
गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव के रामबीर सरपंच के बेटे योगेश का विवाह 6 मार्च को रेवाड़ी के गुर्जर घटाल गांव की प्रिया कुमारी के साथ हुआ था। दूल्हे योगेश का सपना था कि उसकी दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा हो। वर पक्ष ने यह प्रस्ताव वधु पक्ष के सामने रखा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
दुल्हन प्रिया के पिता उदयवीर पटेल ने बताया कि खेतीबाड़ी उनका पुश्तैनी काम है। उन्होंने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह उनके और गांव के लोगों के लिए अनूठा अनुभव था।
दुल्हन के मामा राकेश भड़ाना ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से ऐसी विदाई गांव में पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि यह किसान की बेटी की विदाई है, जो किसानों की प्रगति का प्रतीक है।