Site icon Yuva Haryana News

पानीपत में नकली पनीर फैक्टरी पकड़ी, खाद्य पदार्थ नष्ट

पानीपत के मतलोडा खंड के गांव वैसे में शुक्रवार को सीएम उड़नदस्ता की टीम ने नकली पनीर की फैक्टरी पकड़ी। यहां सेपरेटा दूध और खीस से पनीर तैयार किया जा रहा था। टीम ने मौके पर 150 किलो नकली पनीर बरामद किया।

फैक्टरी मालिक पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जींद, सफीदों और करनाल के ग्रामीण क्षेत्र में पनीर की सप्लाई करता था। टीम ने पनीर नष्ट कर दिया है और फूड सेफ्टी विभाग ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि यह फैक्टरी करीब डेढ़ महीने से चल रही थी। सीएम फ्लाइंग की टीम को इसकी शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ मिलकर फैक्टरी पर दबिश दी।

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में सेपरेटा दूध और खीस से पनीर तैयार किया जा रहा था। पनीर की क्वालिटी खाने लायक नहीं थी। इस मामले में थाना मतलोडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version