Site icon Yuva Haryana News

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं: FSL रिपोर्ट में नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। FSL रिपोर्ट में कोबरा और करैत सांपों का जहर पाया गया है।

बीजेपी सांसद मेनका गांधी के NGO PFA ने एल्विश पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एल्विश समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की गई थी।

आरोप है कि एल्विश यादव हरियाणा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। साथ ही रेव पार्टी में सांप के जहर का भी यूज होता था।

नोएडा पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था। इसी जहर को जांच के लिए भेजा गया था।

FSL रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह जहर करैत प्रजाति के सांप का निकला है, जो काफी जहरीला होता है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

Exit mobile version