Site icon Yuva Haryana News

बिजली मंत्री का बड़ा एक्शन ! JE को किया निलंबित, जानें वजह

Narnaul News

Narnaul News: हरियाणा के नारनौल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) के खिलाफ शिकायत आने पर निलंबित करने का आदेश दिया।

इस दौरान मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने 17 मामलों की सुनवाई भी की। ग्रीवेंस मीटिंग के दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने मंत्री रणजीत चौटाला से कहा कि बिजली निगम के कर्मी भी बार-बार फोन करने के बाद समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नारनौल के जेई दिलीप सिंह को लोगों की शिकायत पर मीटिंग में बुलवाया और मीटिंग में ही निलंबित करने व विजिलेंस जांच का आदेश दिया। इस पर ग्रीवेंस कमेटी के सभी सदस्यों ने मंत्री के एक्शन पर तालियां बजाई।

Exit mobile version