Yuva Haryana News

IAS Transfer: हरियाणा के इस IAS अफसर का हुआ तबादला ! मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश ; जानें क्या है वजह

xr:d:DAF_pyVkSmM:599,j:329187307673955958,t:24041112

IAS Transfer: हरियाणा के पंचकूला के उपायुक्त (DC) सुशील सारवान का तबादला कर दिया गया है। गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की उन्हें हटाने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

संसदीय क्षेत्र वाले गृह जिले में तैनाती होने की शिकायत पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उन्हें हटाने के ऑर्डर हरियाणा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को दिए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक पंचकूला के डीसी सुशील सारवान के तबादले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत डीसी सुशील सारवान को हटाने की मांग की गई थी।

आपको बता दें कि सुशील सारवान अंबाला के रहने वाले हैं औऱ इसी संसदीय क्षेत्र के पंचकूला जिले में वे डीसी के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही सुशील सारवान का परिवार राजनैतिक तौर पर BJP से जुड़ा हुआ है। सुशील सारवान की मां पूर्व में अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक रही हैं। ऐसे में अब उन्हें हटाने की वजह बताई जा रही है।

removed Panchkula DC Sushil Sarwan

Exit mobile version