Site icon Yuva Haryana News

शिक्षा मंत्री का हुड्डा पर निशाना: हरियाणा गीता स्थली, यहां पुत्रमोह नहीं चलेगा

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दीपेंद्र हुड्डा के ‘हरियाणा मांगे जवाब’ अभियान और पदयात्रा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, “भारत का इतिहास और हरियाणा की धरती गीता स्थली है। पुत्रमोह में ही गीता की रचना हुई थी। अब यहां राजनीति भी पुत्रमोह में हो रही है। इस धरती पर पुत्रमोह का राज श्री कृष्ण के समय में भी नहीं चला था, तो अब कैसे चलेगा।”

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया

सीमा त्रिखा डॉ. मंगलसेन सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कांफ्रेंस और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पंचकूला से चुनाव लड़ने पर भी टिप्पणी की।

केजरीवाल पर निशाना

शिक्षा मंत्री ने कहा, “सुनीता केजरीवाल कहती हैं कि हमारे स्कूल का मॉडल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी भी देखने आई थीं। लेकिन जब संत अन्ना हजारे अपने संस्कारों को लेकर खुद को कारागार से रोक नहीं पाए, तो ये क्या हमें मॉडल देंगे। पहले अपने कारागार को सुधार लें, फिर संस्कारों की बात करें।”

सरकारी स्कूलों की बढ़ती लोकप्रियता

शिक्षा मंत्री ने बताया कि निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों की ओर रुझान बढ़ा है। गुरुग्राम, पंचकूला सहित प्रदेश के कई जिलों में सरकारी स्कूलों में दाखिले का प्रतिशत पिछली बार से बढ़ा है। आज सरकारी स्कूल के बच्चे नीट क्लियर कर रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

स्कूल भवनों की स्थिति

सीमा त्रिखा ने कहा, “राजकीय स्कूलों में 100 में से 100 नंबर न मैं मांगती हूं और न किसी को मिल सकते हैं। 2014 के बाद से क्षेत्र में कई नए स्कूल भवन बने हैं। हरियाणा में 130 स्कूल भवन तैयार खड़े हैं, जिनका उद्घाटन होना है। मुख्यमंत्री से समय मिलते ही इस काम को पूरा करेंगे।”

 

Exit mobile version