Site icon Yuva Haryana News

Haryana News: हरियाणा में INLD नेता के घर ED की रेड, अवैध हथियार और 5 करोड़ की नकदी बरामद

Haryana News

Haryana News: हरियाणा के INLD नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ED की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान ED टीम ने दिलबाग सिंह के ठिकानों से 5 करोड़ की नकदी, विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस बरामद किए। जांच एजेंसी ने अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई की है। ईडी के एक्शन मोड में आने से खनन कारोबारियों में खलबली मची हुई है।

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध माइनिंग के मामलों के बाद यह ईडी का बड़ा एक्शन है। यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर भी ईडी की टीमों ने एक छापा मारा। दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है। सेक्टर-13 में बीजेपी नेता मनोज वधवा का घर है, जहां पर ईडी की टीम दस्तवाजों को खंगाल रही है। यमुनानगर में मनोज वधवा खनन कारोबार से जुड़े हैं। वह साल 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़े थे। उस दौरान वह इनेलो में थे।

Exit mobile version