Site icon Yuva Haryana News

ये एक्सप्रेसवे खोलेगा हरियाणा के विकास का नया रास्ता ! अगले महीने होगा उद्घाटन, यहां जानिए खासियत

Dwarka Expressway

Dwarka Expressway : PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होता जा रहा है। अब जल्द ही दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे से हरियाणा के विकास में एक नया रास्ता खुलने जा रहा है।

BJP के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत बताया कि उन्होंने बादली हलके के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई।

PM 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

धनखड़ ने बताया कि PM मोदी 11 मार्च को राजधानी दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस उद्घाटन समारोह में झज्जर जिले से 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

धनखड़ का कहना है कि PM मोदी की अगुवाई में भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। सड़के अच्छी बनी है और देश का विकास हो रहा है। इतना ही नहीं अब भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे से हरियाणा के विकास की भी नए रास्ते खुलने जा रहे। विदेशों में जिस तरह अच्छी सड़कों के कारण विकास हुआ है ।

यहां जानिए द्वारका एक्सप्रेस की खासियत

Exit mobile version