Site icon Yuva Haryana News

आर्य कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजू ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एब्बोट के हाथों प्राप्त की PHD की डिग्री

आर्य कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजू

आर्य कॉलेज पानीपत में कार्यरत अर्थशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अंजू ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की फगवाड़ा(पंजाब) में आयोजित कनवोकेशन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एब्बोट के हाथों पी.एच.डी. (अर्थशास्त्र) की डिग्री प्राप्त कीl

अंजू ने मासिक धर्म अवशोषक के प्रति जागरूकता को लेकर हरियाणा में महिलाओं पर विस्तृत अध्ययन किया, इसमें सरकार से संबंधित योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वन, धारणाओं, सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को लेकर विश्लेषण किया गयाI

डॉ अंजू ने बताया की इस विषय के बारे में बात करने में आज भी कई जगहों पर महिलाएं झिझकती हैं, ऐसे में इस दौरान उन्हें क्या एहतियात बरतने चाहिए, वे नहीं जानतीं। इस तरह से वे खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं। कई गांवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं।

साथ ही बार-बार इसी का इस्तेमाल करती रहती हैं, जो कि गंभीर इंफेक्शन को न्योता देती है। अंजू ने बताया कि अध्ययन में बहुत सी बातें सामने आई थी कही जागृती ही नही ओर कही आर्थिक तंगी कही विचार विसंगति जैसे मामले होते है।कामकाजी महिलाओ को काम के समय के दौरान डिस्पोज करने की समस्या आती है।

Exit mobile version