Site icon Yuva Haryana News

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए गए, दिल्ली में अब 803 रुपए में मिलेगा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत में 100 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है। यह कटौती 8 मार्च 2024 से लागू हो गई है।

इस कटौती के बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए से घटकर 803 रुपए हो गई है। भोपाल में यह 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए में उपलब्ध होगा।

इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त 2023 को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी। तब दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए हो गई थी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर PM मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा।

PM उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को भी 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। 7 मार्च 2024 को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि इस योजना का लाभ 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पहले 10 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।

Exit mobile version