Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में होली पर पुलिस प्रशासन रहेगा एक्टिव, DGP ने दिए सख्त आदेश, सोशल मीडिया पर पैनी रहेगी नजर

Haryana News

Haryana News : हरियाणा में रंगों के त्यौहार पर भंग डालने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे में होली पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने सख्त निर्देश जारी किये है। पुलिस अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

इन निर्देशों में आम लोगों की सिक्योरिटी की प्राथमिकता दी गई है, ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली के त्योहार का मना सकें।

DGP ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने, शराब पीने के बाद दुर्व्यवहार करने, छेड़छाड़ करने, जबरदस्ती डोनेशन लेने और ध्वनि प्रदूषण जैसी संभावित समस्याओं को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाली यूनिट्स अलर्ट पर रहेंगी।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैदल और मोबाइल पैट्रोल बढ़ाई जाएगी। इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में स्थापित किए गए पुलिस कंट्रोल रूम भी अलर्ट पर रहेंगे।

यहां तक की किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप की बारीकी से निगरानी की जाएगी।

Exit mobile version