Site icon Yuva Haryana News

महेंद्रगढ़ में सेहलंग-बाघोत कट को लेकर डिप्टी सीएम का आश्वासन, जल्द ही स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने की उम्मीद

महेंद्रगढ़ जिले के 10 से अधिक गांवों के लोग पिछले एक साल से सेहलंग-बाघोत के बीच कट की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। धरने के 299वें दिन वीरवार देर रात डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने धरना दे रहे लोगों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस कट को लेकर ड्राइंग पहले ही तैयार हो चुकी है। अब अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द ही इस कट को स्टेट हाईवे का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा देने से तय मानक पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

धरना दे रहे लोगों ने डिप्टी सीएम को बताया कि कट बनने से झाड़ली पावर प्लांट, आईएमटी खुडाना, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय व गांव बाघोत स्थित विश्व प्रसिद्ध बाघेश्वर धाम पर आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र के विकास के भी रफ्तार मिलेगी।

डिप्टी सीएम करीब एक घंटे तक धरना स्थल पर रहे। उन्होंने धरना दे रहे लोगों से आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी की जाएगी।

Exit mobile version