Site icon Yuva Haryana News

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हलके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग की पूरी

3137 लाख खर्च कर पीडब्ल्यूडी बढाएंगे लितानी रोड की चौड़ाई: दुष्यंत चौटाला

घोघडिय़ा में देर रात तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे डिप्टी सीएम

3500 लाख के करीब की परियोजनाओं की दी सौगात

उचाना शुक्रवार शाम घोघडिय़ा गांव के नागदेव पार्क में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन, शिलान्यास डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किया गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना से लितानी तक सड़क की चौड़ाई बढ़ेंगी। इसके निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया गया है। उचाना कलां, उचाना खुर्द, काकड़ोद, नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर के अलावा लितानी गांव के ग्रामीणों, वाहन चालकों को इसका फायदा होगा। 7 जुलाई 2025 तक ये कार्य पूरा होगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा 3137 लाख रुपए की राशि इस पर खर्च की जाएगी। डिप्टी सीएम ने घोघडिय़ा से कसूहन के रास्ते बड़ौदा तक जाने वाली सड़क जिसके निर्माण पर 280 लाख रुपए खर्च हुए उसका उद्घाटन किया। घोघडिय़ा गांव के घोघडिय़ा-नगूरां रोड से नागदेव मंदिर तक 49 लाख से बने पक्के रास्ते, घोघडिय़ा में 30 लाख से बने नॉलेज सेंटर का उद्घाटन डिप्टी सीएम ने किया। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि देश की आजादी के बाद जितनी सड़कों का निर्माण उचाना में हमारी सरकार के सवा चार साल में हुआ है उतना आज तक नहीं हुआ है। सवा चार साल में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कामों पर 1 हजार करोड़ रुपए के आस-पास की राशि खर्च की गई है। उचाना विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

अपनों के बीच आकर मिलता है दिल को सुकुन

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस सर्दी के मौसम में घोघडिय़ा गांव में करीब छह घंटे तक रहे। 30 से अधिक कार्यकर्ताओं, सामूहिक रूप से विभिन्न समाज के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसी भी कार्यक्रम में बुुजुर्ग दिखाई देने पर डिप्टी सीएम खुद अपने पास बुला कर उनके द्वारा जो समस्या बताई गई उसका समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को देते नजर आए।

बुजुर्गों ने कहा कि ताऊ देवीलाल की याद दुष्यंत चौटाला ने ताजा कर दी है

जिस तरह ताऊ देवीलाल जन-जन के प्रिय थे ऐसे ही आज दुष्यंत चौटाला जन-जन के प्रिय हो रहे है। डिप्टी सीएम होने के बाद भी आम व्यक्ति की तरह वो हर किसी से मिल रहे है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज सुबह हिसार, जींद के बाद कलायत वो गए। कड़कड़ाती ठण्ड में उनके कदम नही रुके।
अपनों के बीच आकर जो दिल को सुकुन मिलता है उसका कोई जवाब नही। इतनी ठंड में भी देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण उनके आने के इंतजार में रहे ये उनके (दुष्यंत) प्रति अपनापन का नतीजा है। हलके के हर गांव में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जो नए लोग पार्टी से जुड़ेंगे। उनके यहां चाए पीने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के यहां चाए पीएंगे। कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा है। कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ उनके परिवार के साथ मिलेंगे।

देवीलाल की बात को दिलाया याद

कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने अपने पड़दादा ताऊ देवीलाल की बात का जिक्र करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल कहते थे कि हवा बनाओ, हवा बनने के बाद राज अपने आप बन जाता है। इसलिए कार्यकर्ता अपने मकानों पर जेजेपी पार्टी का झंडा लगाने के साथ-साथ पार्टी का जो बैंड है वो हाथ में पहने, जिस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता के पास गाड़ी है वो गाड़ी पर पार्टी की झंडी जरूर लगाए ताकि अधिक से अधिक संगठन का प्रचार हो सकें।
दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं को नाम से बुलाया
राजनीति में कम ही ऐसे लोग है जो कार्यकार्याओं को नाम से बुलाते है। दुष्यंत चौटाला भी अपने कार्यकर्ताओं को नाम लेकर बुलाते नजर आए। घोघडिय़ा गांव में जहां भी कार्यक्रम होते थे वहां कार्यकर्ताओं को नाम लेकर बुलाकर उनके परिवार में राजीखुशी पूछने के साथ फसल के बारे में जानकारी लेते दुष्यंत चौटाला नजर आए।

Exit mobile version