Site icon Yuva Haryana News

Delhi Police Viral Post: दिल्ली पुलिस से युवक ने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड बनवा दो, फिर मिला मजेदार जवाब

Delhi Police Viral Post

Delhi Police Viral Post:  सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस का अलग ही अवतार देखने को मिलता है। अब एक यूजर ने पुलिस से गर्लफ्रेंड बनवा देने की गुजारिश की है। यूजर ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा- मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे। मैं अभी सिग्नल हूं। उसने सिंगल की जगह सिग्नल लिख दिया।

पुलिस ने अपने जवाब में शिवम से कहा कि सर, हम आपकी गर्लफ्रेंड खोजने् में मदद कर सकते हैं, अगर आपकी गर्लफ्रेंड खो गई हैं तो पुलिस ढूंढ देगी। अगर आप सिग्नल हैं तो हमेशा किसी के लिए ग्रीन सिग्नल बनें न कि रेड सिग्नल। दिल्ली पोस्ट का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स भी जमकर इस पोस्ट पर रिप्लाई कर रहे हैं।

Exit mobile version