Delhi: आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेली है. वे दिल्ली की तीसरी व देश की मौजूदा समय में दूसरी सीएम बनी है. दिल्ली में अब तक सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित ने राज किया है व आतिशी अब दिल्ली की तीसरी सीएम होंगी वहीं. देश में बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी के बाद अब वे दूसरी सीएम है.
आतिशी की कैबिनेट में कई बड़े चेहरों को जगह मिली है. आतिशी ने कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत, गोपाल राय , सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन आदि को कैबिनेट में जगह दी है. इन्होंने ने भी केबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.