Deepender Hooda Big Statement: हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- पूरे देश में INDIA गठबंधन को मिलने वाले वोट प्रतिशत में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हरियाणा में मिला है।
हरियाणा में हमें 47.6% वोट मिले
हरियाणा में हमें 47.6% वोट मिले हैं। यहां 46 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली है, जिससे साफ होता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे।
पिछली बार इतना फीसदी फीसदी वोट शेयर
दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव के वोट शेयर के मुकाबले इस बार हमने 20 फीसदी ज्यादा वोट मिले है। पिछली बार हमारा 28 फीसदी वोट शेयर था।
प्रदेश सरकार विफल
कांग्रेस को विधानसभा में भी बढ़त मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने हमे बड़ी जिम्मेदारी दी थी। उसी को हमने निभाया है। प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है। हरियाणा बेरोजगारी, नशा, अपराध में नंबर वन है।