Site icon Yuva Haryana News

यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, आत्महत्या की आशंका

यमुनानगर में बुधवार सुबह पांसरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिला। दोनों युवक-युवती यमुनानगर के ताजकपुर में जगराम प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे।

युवक की पहचान यूपी में जिला सहारनपुर के देवबंद के लोकादडी गांव निवासी 22 वर्षीय कन्हैया कुमार और युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के गंगोह के गांव मुबारकपुर निवासी 19 वर्षीय आरती के तौर पर हुई।

कन्हैया हमीदा में अपनी बुआ के पास करीब 5 साल से रह रहा था। आरती अपने पिता कृष्णा सिंह के साथ रूपनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी।

कन्हैया की ड्यूटी फैक्ट्री में रात के समय थी, जबकि आरती आज सुबह घर से काम के लिए निकली थी। सुबह फैक्ट्री से काम खत्म करने के बाद कन्हैया घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। थोड़ी देर बाद ही उन्हें पांसरा में रेलवे लाइन पर उनके शव मिलने की सूचना मिली। उसके पास ही आरती का शव भी पड़ा हुआ था।

थाना जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के मुताबिक, कन्हैया और आरती एक-दूसरे को पसंद करते थे। दोनों की शादी की बात चल रही थी। हालांकि, दोनों के परिवारों ने शादी के लिए मना कर दिया था। इसके बाद से दोनों काफी परेशान थे।

परिजनों की आशंका है कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग में आकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा

थाना जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की आशंका है।

Exit mobile version