दिल्ली कूच कर रहे किसानों के साथ बॉर्डरों पर पुलिस द्वारा किए जा रहे बर्ताव को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। इसी रोष के तहत दादरी के झोझू कलां में लोगों ने एकत्रित होकर टी-प्वाइंट पर रोड जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना प्रभारी हवा कौर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और लोगों से जाम खोलने की अपील की है।

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसान की मौत, किसानों पर गोली चलाने, आंसू गैस के गोले छोड़ने आदि को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। उसी के चलते बीती शाम को ही लोगों ने वीरवार को रोड जाम करने की घोषणा की थी। उसी के तहत आज सुबह क्षेत्र के लोग झोझू कलां कस्बे में एकत्रित हुए और रोड पर ट्रैक्टर आदि खड़े कर जाम कर दिया। जिससे दादरी, सतनाली व भिवानी रूटों पर यातायात व्यवस्था बाधित हुई है।

सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जाम लगाकर वहा धरना दे रहे लोगों ने जाम खोलने से साफ मना करते हुए कहा कि वह सांकेतिक रोड जाम करेंगे और फिलहाल जाम लगाकर रोड पर बैठे हुए हैं।