Site icon Yuva Haryana News

दिल्ली के CM केजरीवाल के घर फिर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi News

Delhi News : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम भी सुबह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पर नोटिस देने पहुंची है। CM केजरीवाल की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है।

इस आरोप पर BJP ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में शुक्रवार को अपराध शाखा की टीम सीएम आवास केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची, हालांकि उनके मौजूद न रहने से मुलाकात नहीं हो सकी।

इसी के चलत क्राइम ब्रांच की एक टीम आज सुबह भी सीएम केजरीवाल के घर पहुंची है। हालांकि वह उन्हें अब तक नोटिस दे पाई है या नहीं यह अभी सामने नहीं आया है।

फिलहाल मामले में केस दर्ज नहीं

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को सीएम केजरीवाल को ही नोटिस देना था। अपराध शाखा की टीम शनिवार को फिर सीएम आवास पर नोटिस देने आई। फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।

वहीं, AAP पार्टी का कहना है कि पुलिस टीम शुक्रवार को आई थी, सीएम कार्यालय का स्टाफ नोटिस लेने के लिए तैयार था, मगर पुलिस बिना नोटिस दिए लौट गई।

आपको बता दें कि केजरीवाल ने भाजपा पर AAP पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। अब BJP इस मामले को लेकर CM केजरीवाल पर पलटवार कर रही है।

Exit mobile version