Haryana News : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन शीघ्र किया जाना है। इसलिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
आवेदन फॉर्म पार्टी कार्यालय में 30 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 सुनिश्चित की गई है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश के समस्त दस लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टीजन 7 फरवरी 2024 को सायं 5:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि प्रत्याशियों का चयन अविलंब किया जा सके।