हरियाणा में कंप्यूटर ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही, जिससे कुरुक्षेत्र में 1700 रजिस्ट्रियां, 1600 इंतकाल और करीब पांच हजार जमाबंदी के काम प्रभावित हुए। तहसील में काम कराने पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे बिना काम के वापस लौट गए। हड़ताल के कारण रजिस्ट्रियां, जमाबंदी और इंतकाल के काम पूरी तरह से रुक गए हैं। इसके अलावा, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और वाहनों की आरसी, लाइसेंस के काम भी ठप पड़े हैं। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को लघु सचिवालय से रोष मार्च निकालते हुए राज्य मंत्री सुभाष सुधा के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
लंबे समय से जारी है हड़ताल
कुरुक्षेत्र जिले में कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल पिछले आठ दिनों से जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष कर रहे हैं। उनकी मांगों में कंप्यूटर प्रोफेशनल जिला आईटी समिति (डीआईटीएस) का केंद्रीकरण, बजट का प्रावधान, सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सृजन, एचकेआरएनएल में भेजे गए सभी कर्मचारियों को वापस डीआईटीएस में शामिल करना, 58 साल तक सेवा सुरक्षा और समान काम समान वेतन शामिल हैं।
मांगों पर राज्य मंत्री से मिला आश्वासन
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला प्रधान प्रमोद नागपाल ने बताया कि राज्य मंत्री सुभाष सुधा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से उनकी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, 24 जुलाई को उच्च अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी। जब तक मांगों पर सहमति का पत्र जारी नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
लोगों को हो रही परेशानियां
बोढ़ी गांव के सतनाम सिंह ने बताया कि वे खेत की फर्द लेने के लिए तहसील में आए थे, लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें फर्द नहीं मिल पाई, जिससे उनका काम रुक गया। उन्हें दोबारा तहसील में चक्कर लगाना पड़ रहा है और उन्हें नहीं पता कि हड़ताल कब खत्म होगी।