Site icon Yuva Haryana News

Hisar: हरियाणा में CM फ्लाइंग की रेड ! यहां की CHC में कई कर्मचारी मिले गैर हजिर

Hisar

Hisar: CM फ्लाइंग की टीम ने गांव खांडा खेड़ी की CHC में आज सुबह यानी वीरवार को रेड मारी। इस दौरान छापेमारी में मौके पर 10 कर्मचारी गैर हजिर मिले। खांडा खेड़ी CHC में 24 पक्के कर्मचारी और 35 कर्मचारी कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए हैं। बता दें कि यहां से कई बार कर्मचारियों के गैर हजिर होने की शिकायतें मिल हैं।

जिसके बाद आज वीरवार को CM फ्लाइंग ने एक टीम का गठन किया गया। टीम में सीएम फ्लाइंग हिसार के सब इंस्पेक्टर बजरंग व एएसआई राकेश कुमार व कृषि विभाग हांसी के एसडीओ शमशेर ढुल की सयुक्त टीम तैयार की गई।

टीम सुबह करीब सवा 9 बजे खांडा खेड़ी सीएचसी में पहुंची। टीम ने निरीक्षण किया और हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो खांडा खेड़ी सीएचसी में कुल 24 कर्मचारी व अधिकारी नियुक्त पाए गए।

जिसमें से एसएमओ डॉ नवदीप जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉ अंकित सिहाग, दंत चिकित्सक डॉ मिनाक्षी, सुदेश पुनियां, नर्सिंग आफिसर सपना, एएनएम पिन्की, अस्सिटेंट अकाउंटेंट दिनेश कुमार, व टिन्कू सहित 8 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए व NHM स्कीम के तहत 5 कर्मचारी तैनात पाये गये जिनमें से 4 हाजीर एक आकस्मिक अवकाश पर पाया गया।

उसके कौशल रोजगार निगम के रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तो रजिस्टर के मुताबिक कौशल रोजगार निगम की सिक्योरिटी गार्ड सुमित्रा व प्लंबर कृष्ण भी गैर हाजिर पाए गए। मोनू वार्ड सर्वेन्ट पीएचसी पुठठी व शमशेर स्वीपर पीएचसी बास में अस्थाई तौर पर ड्यूटी पर दर्शाए गए मिले हैं।

उसके बाद सक्षम अधिकारी व मुख्यमन्त्री उड़नदस्ते के कर्मचारियों द्वारा सीएचसी खांडा खेड़ी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जो सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई व सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में पाए गए।

खाडा खेडी सीएचसी की बायोमैट्रिक हाजरी व मैनुवल हाजरी रजिस्टर का मिलान किया गया तो मिलान सही नहीं पाया गया। टीम द्वारा मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

Exit mobile version