Yuva Haryana News

हरियाणा में CIA का बड़ा एक्शन ! 2 कुख्यात बदमाशों को दबोचा, पहले से हैं 13 मामले दर्ज

Haryana News : हरियाणा के पलवल में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल ही है। पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, गोकशी जैसी संगीन धाराओं में पहले से 13 मामले दर्ज हैं।

बता दें कि एक की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी रखा था। दोनों की पहचान गुराकसर गांव निवासी सलमू व दूसरे ने मोहरू का नंगला गांव निवासी अलाउद्दीन के तौर पर हुई है।

Haryana News

होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद के अनुसार, सीआईए में तैनात हवलदार संदीप ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी टीम गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि दो युवक, जिनके पास अवैध हथियार है, हसनपुर चौक पर किसी सवारी के इंतजार में खड़े हुए हैं।

सूचना पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version