Site icon Yuva Haryana News

पानीपत में धुंध के चलते नहर में गिरी कार: भाई-भाई ने दिखाया साहस, किसी तरह बचाई जान

हरियाणा के पानीपत जिले में मंगलवार सुबह धुंध के चलते एक कार नहर में गिर गई। कार में सवार दो भाई बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों भाइयों ने साहस दिखाते हुए कार का पिछला शीशा तोड़ा और बाहर निकलकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार अभिषेक शर्मा और उनका छोटा भाई राहुल शर्मा हैं। दोनों भाई मॉडल टाउन में रहते हैं और एक साथ कार में ड्यूटी पर जाते हैं। मंगलवार सुबह वे कार से सिवाह गांव के पास से रोहतक बाइपास पर जा रहे थे। इस दौरान धुंध इतनी घनी थी कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। अभिषेक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने ब्रेक लगाया, कार फिसलकर नहर में गिर गई।

हादसे के बाद कार में फंसे दोनों भाइयों ने साहस दिखाया। अभिषेक ने अपनी सीट बेल्ट खोलकर अपनी बेल्ट के हुक से कार का पीछे वाला शीशा तोड़ा। दोनों भाई कार से बाहर निकले। अभिषेक ने तैर कर अपने छोटे भाई को भी बाहर निकाला। कार नहर में बह गई।

दोनों भाई बाहर निकलकर पुलिस व परिजनों को इसकी सूचना दी। 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने यहां पहुंचकर उनके गीले कपड़े बदलवाए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नहर किनारे रिफलेक्टर, रेलिंग और कोई सूचकांक न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि धुंध में कार सवारों को नहर दिखाई नहीं देती और ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version