Site icon Yuva Haryana News

Cancelled Train List: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर ! आज और कल ये 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द; यहां देखें लिस्ट

Cancelled Train List

Cancelled Train List: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। अगर आप भी रेल में सफर करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि अंबाला के पास पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण आज और कल हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इस ट्रैन का बदला रूट

जबकि रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है। वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी। बता दें कि आंदोलन के कारण हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।

रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित रास्ता वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।

वहीं रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी।

यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धूरी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Exit mobile version