Haryana :  हरियाणा के करनाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के असंध सफीदों रोड पर स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस के नजदीक नहर में जली हुई हालत में शव मिला है।

Haryana

जानकारी के अनुसार शव महिला का बताया जा रहा है। जली हुई हालत में शव मिलने से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई।

बता दें कि शव का एक हाथ नहीं है और दूसरे हाथ पर S लिखा हुआ है।