HPPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न प्रशासनिक तहसीलदार व जिला पंचायत ऑफिसर सहित विभिन्न पर्दो पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं उम्मीदवार 02 मई तक आखरी आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 02 मई ही है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 26 खाली पदों को भरा जाएगा। चयनित होने पर तहसीलदार का वेतन- 46000-146500 रुपये प्रतिमाह होगा। बाकी पदों के वेतन में मामूली अंतर है।
- एचपी प्रशासनिक सेवा क्लास-1 – 08 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर-02 पद
- डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर-सह-प्रोबेशन ऑफिसर 03 पद
- तहसीलदार, क्लास -1 – 09 पद
- डिस्ट्रिक्ट पंचायत ऑफिसर (क्लास 1) – 01 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, रीति-रिवाज का भी ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
ओबीसी व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को मात्र 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।