Site icon Yuva Haryana News

Haryana : शर्मसार हुई इंसानियत ! अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम और कफन के लिए मांगी रिश्वत, जानें कहा का है मामला

Haryana

Haryana : हरियाणा के पानीपत जिले से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सामान्य अस्पताल के कर्मचारी शवगृह के पोस्टमार्टम के बाद शव देने के लिए घूसखोरी की मांग करते है। कफन के लिए पैसे भी मांगते हैं। वहीं मृतक के परिजनों के साथ कर्मचारी बदस्लूक व्यवहार करते हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद सीएमओ ने कर्मचारी को शवगृह से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पैसे न देने पर की बदसलूकी

मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में शामली क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पीड़ित नीरज ने कहा कि उनके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

कफन के लिए मांगे पैसे

पिता के पोस्टमार्टम करवाने को लेकर शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। जहां पर शनिवार को उसका पोस्टमार्टम होना था। नीरज ने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे पोस्टमार्टम और कफन के हजार रुपए मांगे। जब उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है तो कर्मचारियों ने पीड़ितों के साथ बदसलूकी शुरु कर दी।

वहीं पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ को दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट अमित पोरिया ने बताया कि तत्काल प्रभाव से कर्मचारी सुरेश को शवगृह से हटा दिया गया है।

Exit mobile version