Site icon Yuva Haryana News

Braj Bhushan Sharan के बेटे करण को टिकट मिलना तय, जानें कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह?

Braj Bhushan Sharan

Braj Bhushan Sharan: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट कट गया है। BJP ने उनकी जगह उनके बेटे व इंटरनेशनल शूटिंग प्लेयर करण भूषण सिंह को टिकट देने का मन बना लिया है। खबर है कि अमित शाह ने इसकी जानकारी बृजभूषण सिंह को दे दी है।

करण कल करेंगे नामांकन

करण कल अपना नामांकन करेंगे। महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले को लेकर हुए विवाद के चलते बृजभूषण सिंह की दावेदारी पर सवाल उठ रहे थे। BJP उन्हें टिकट नहीं देना चाहती थी। र्चा यह भी है कि बृजभूषण सिंह के बेटे व भाजपा के गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने करण भूषण को टिकट मिलने की जानकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को दी थी।

उसके बाद बेटे को टिकट मिलने की जानकारी भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह ने खुद अपने समर्थकों को दिया है। उन्होंने समर्थकों से क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह कल 11 बजे अपना नामांकन करेंगे।

आधिकारिक तौर पर नहीं आई अभी लिस्ट सामने

फिलहाल आधिकारिक तौर पर अभी कोई लिस्ट सामने नहीं आई है। जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि करण भूषण सिंह ने भाजपा से चार सेट फॉर्म खरीदा है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से सीधे इनकार किया है।

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह?

करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 में हुआ था. करण सिंह, बृजभूषण के छोटे बेटे हैं. करण सिंह भी एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. आपको बता दें कि करण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। करण सिंह की पढ़ाई विदेश में हुई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. बता दे कि करण सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं।

 

 

Exit mobile version