Bomb Threat to Rashtrapati Bhavan: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक एक पीसीआर कॉल आई थी। कॉलर ने कहा- राष्ट्रपति भवन में बम रख दिया है।
15 मिनट के अंदर फट जाएगा
15 मिनट के अंदर फट जाएगा। इसके बाद कॉलर ने फोट काटकर नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद दिल्ली निवासी आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में धमकी देने की बात कही है।
शराब के नशे में पुलिस काे की कॉल
इसके जरिये पुलिस सादतपुर पहुंची और आरोपित को दबोच लिया। पुलिस और आईबी ने उससे लंबी पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पेशे से मजदूर है और उसने शराब के नशे में पुलिस काे कॉल की थी।
दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी
बता दें, बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल मिला था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एहतियातन सभी स्कूलों की जांच की गई। इसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ईमेल को फेक बताया।