Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा की इस नहर से बरामद किया मॉडल दिव्या पाहुजा का शव, 11 दिन पहले हुआ था मर्डर

Haryana News

Model Divya Murder Case: गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव आज हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया गया है। बता दें कि दिव्या पाहुजा का मर्डर 11 दिन पहले हुआ था। शव की तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था।

एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर की तलाशी ली और आखिरकार आज शव बरामद किया।

इससे पहले इस केस में पश्चिम बंगाल से बलराज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश के बारे में बताया।

बलराज ने ही पुलिस को बताया था कि हत्या के बाद दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। बता दें कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था।

Exit mobile version