Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में आज किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन ! सड़कों पर उतरेगा भाकियू चढ़ूनी गुट, रोड जाम की चेतावनी

Haryana News

Haryana News : शंभू और खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर पर डटे किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टल गया है। आज भाकियू चढूनी गुट हरियाणा में दो घंटे दोपहर 12 से दो बजे तक सड़कें जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा। यह फैसला दाता सिंह बार्डर पर आंदोलन के चलते हुई एक किसान की मौत के बाद ऑनलाइन कोर कमेटी की आपात बैठक में लिया गया। इससे पहले प्रदेश भर में तहसील स्तर पर केंद्र सरकार के पुतले फूंकने का ऐलान किया गया था, जिसे वापस लिया गया।

किसान की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल

इस संबंध में चढूनी ने संदेश भी जारी किया। साथ ही अन्य संगठनों से भी इसमें भागीदार होने व शांतिपूर्ण सड़कें जाम करने का आह्वान किया। आपको बता दें कि बीते दिन हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच पर अड़े किसानों और पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्सेज में टकराव हो गया। इस टकराव में एक युवा किसान की मौत हो गई और तीन किसान गंभीर रूप से घायल है।

करीब 100 किसानों को आईं हल्की चोटें

इसके साथ ही किसान नेताओं के मुताबिक करीब 100 किसानों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने दावा किया है कि कुछ प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पराली में मिर्च पाउडर डालकर आग लगा दी गई। जिससे बॉर्डर जहरीला धुआं फैल गया। इस जहरीले धुएं के कारण बॉर्डर पर तैनात जवानों को सांस लेने और देखने में काफी तकलीफ हुई।

इसके अलावा पुलिस ने दावा किया है कि कुछ किसानों लाठी-डंडे और तलवार से पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Exit mobile version