Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में भाजपा का ‘मिशन 24’: 30 जनवरी को 10 लोकसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे ऑफिस

चंडीगढ़, 27 जनवरी 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी 30 जनवरी को सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में ऑफिस खोलेगी। इन ऑफिस से ही पार्टी के नेता चुनाव संबंधी सभी गतिविधियां संचालित करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला जिले से इसकी शुरुआत करेंगे। हरियाणा दौरे के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई हरियाणा इकाई की मीटिंग में इसको लेकर फैसला किया गया था।

रोहतक में होगी चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक

इसके साथ ही हरियाणा भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर कई समितियों की घोषणा की जा चुकी है। सोमवार को रोहतक में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक होगी। इसमें सभी लोकसभा प्रभारी, संयोजक, कलस्टर इंचार्ज मौजूद रहेंगे। मीटिंग में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव भी शामिल होंगे।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 7 में से 6 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

Exit mobile version