लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। BJP मार्च के पहले हफ्ते में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसमें 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की उम्मीद है। पहली सूची में ज्यादातर वे सीटें होंगी, जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी।
इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई प्रत्याशी काफी कम वोटों से हार गए थे तो गई उम्मीदवार दूसरे स्थान पर भी रहे थे। BJP इन सीटों पर उम्मीदवारों की पहले घोषणा कर उन्हें जनता तक पहुंचने के लिए पर्याप्त मौका देना चाहती है, ताकि कोई कोर कसर न रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक BJP मार्च में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। BJP की पहली लिस्ट में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम होने की भी बात कही जा रही है।
BJP के लिए उत्तर प्रदेश रहेगी फोकस स्टेट
बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश फोकस स्टेट रहेगी। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, ओडिशा और महाराष्ट्र की हारी हुई सीटें शामिल हैं। बीजेपी प्रत्याशी इन प्रदेशों की कई लोकसभा सीटों पर काफी कम अंतर से हारे थे। इसके अलावा कई सीटों पर वे दूसरे नंबर पर थे एवं जीत और हार में काफी अंतर रहा था।
160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन
भाजपा ने पहले से ही करीब 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन कर रखा है, जो पिछले चुनावों में या तो हारी गई थीं या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती गई थीं। इसके लिए पहले से ही कलस्टर प्रभारी तैनात किए गए हैं और उन्हें उम्मीदवारों की पर्सनलिटी को समझने और उनके विजय के लिए रणनीतिक योजना बनाने का काम किया जा रहा है।
370 सीटों पर जीत का लक्ष्य
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में घोषित किया है कि पार्टी ने 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है और एनडीए ने 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। यह सीटों के तीन चरणों में चयन प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे पार्टी अपने उम्मीदवारों को योजनाबद्ध और कुशलता से चुन सकती है।