MP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने मध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। एमपी की 5 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 4 पर बुधवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए।
इनमें डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर का नाम शामिल है। डॉ. मुरुगन अभी राज्यसभा सदस्य हैं। लिस्ट में मौजूदा सदस्य धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह, राजमणि पटेल और कैलाश सोनी का नाम नहीं है। हालांकि, एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी बाकी।