Site icon Yuva Haryana News

रोहतक में बाइक सवार लूटपाट, युवती से मोबाइल और नकदी ले गए

रोहतक के डेयरी मोहल्ले में सोमवार रात करीब आठ बजे एक 20 वर्षीय युवती से बाइक सवार तीन युवकों ने लूटपाट की। युवती अपनी बीमार बहन को दवा दिलवाने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके मोबाइल फोन और 500 रुपये की नकदी लूटकर ले गए।

पुलिस को दी शिकायत में युवती डिंपी ने बताया कि उसकी छोटी बहन रेखा बीमार है। वह उसे दवाई दिलवाने के लिए मेडिकल स्टोर पर ले गई थी। रेखा दवाई ले रही थी, जबकि वह सीढ़ियों पर खड़ी थी। तभी बाइक पर तीन युवक आए। पीछे बैठे युवक ने डिंपी की जेब से जबरन मोबाइल फोन निकाल लिया। फोन के कवर में 500 रुपये की नकदी भी थी। डिंपी ने विरोध किया तो युवक ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह मुंह के बल गिर गई।

डिंपी ने बताया कि उसने एक बुजुर्ग से सहायता मांगी और उनकी स्कूटी पर बैठकर पाड़ा मोहल्ले तक बाइक सवार युवकों का पीछा किया, लेकिन युवक भीड़ में गायब हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version