Site icon Yuva Haryana News

Petrol Pump Strike : हरियाणा में पेट्रोल पंप हड़ताल को लेकर आया बड़ा अपडेट, मीटिंग के बाद लिया फैसला; जानें क्या होगा अब…

Petrol Pump Strike

Petrol Pump Strike : हरियाणा में पेट्रोल पंप के ऑपरेटरों द्वारा की जा रही हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में प्राइवेट पेट्रोल पंप डीलरों ने 30 और 31 मार्च को सभी प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान किया था। लेकिन अब इस हड़ताल को 15 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मेटिंग के बाद इस हड़ताल का आह्वान किया था।

बता दें कि यह हड़ताल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने द्वारा कमीशन न बढ़ाने को लेकर कि जा रही थी।

जानकारी के अनुसार डीलरों द्वारा कल यानी 30 मार्च को सुबह पांच बजे से लेकर एक अप्रैल सुबह पांच बजे तक पेट्रोल पंप के कर्मचारी हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी। इस बीच प्रदेश में सिर्फ सरकारी पंप ही खुले रहते।

जानें मामला

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि गए सात सालों में सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों के कमीशन में कोई इजाफा नहीं किया गया है। यही कारण है कि हड़ताल की घोषणा की गई।

पेट्रोल पम्प डीलर्स का कहना है कि वह लंबे अरसे से लगातार सभी पेट्रोल पम्प डीलर्स सरकारी एजेंसियों से तेल कमीशन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी बात को नहीं तवज्जों नहीं दे रही।

ऐसे में उन्होंने स्ट्राइक का एलान किया। बहरहाल, एसोसिएशन की बैठक के बाद पेट्रोल पंप डीलरों ने हड़ताल को 15 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Exit mobile version