Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में 9 जून को वैष्णो देवी जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजौरी के रहने वाले हकीम पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। हकीम ने ही आतंकवादियों को कई बार पनाह दी थी और उसके गाइड के रूप में काम किया था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
असल, 9 जून को शिवखोड़ी से दर्शन कर वैष्णो देवी लौट रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह हमला रियासी के पास हुआ था। आंतकियों ने बस के ड्राइवर को गोली मार दी। जिसके बाद बस का कंट्रोल बिगड़ गया और खाई में गिर गई। इसके बाद आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाई।
हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। इस वारदात के दो दिन बाद कठुआ और डोडा में आतंकी वारदात सामने आई। सेना ने कठुआ में दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि डोडा हमले में पांच जवान घायल हो गए