Yuva Haryana News

Haryana Accident : हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा ! कैंटर ने 4 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Haryana Accident : हरियाणा के करनाल जिले से एक बड़े हादसे कि खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को सेक्टर-4 के पास नेशनल हाईवे पर कैंटर ने 4 बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया।

बताया जा रहा ही कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। इसके बाद घायल बच्चों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चारों बच्चे सुबह खेलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पर हाईवे पर पहुंच गए।

Haryana Accident

बता दें कि मृतक बच्चों की पहचान बारिस (8) और राजेंद्र (12) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में श्रवण और गोलू शामिल हैं। दोनों बच्चों की उम्र भी 8 से 12 साल के बीच है।​​​​​ इनकी टांग और हाथ टूट चुके हैं।

इन्हें ICU में रखा गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि हादसा सेक्टर-4 के पास हुआ। बच्चे का शवों को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version