Site icon Yuva Haryana News

NEET-PG 2024 की परीक्षा तारीख में फिर हुआ बड़ा बदलाव ! अब इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन, यहां जानें पूरा अपडेट

NEET-PG 2024

NEET-PG 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद इस बीच होने वाली कई बड़ी परीक्षाएं को भी टाल दिया गया है। जिनकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। इस लिस्ट में नीट यूजी और आईसीएआई सीए जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं, आज नीट पीजी 2024 को लेकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है।

यह परीक्षा पहले 7 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब यह 23 जून को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

जानें कब आएगा रिजल्ट

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा।

इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख जारी

इसके अतिरिक्त PGMEB ने नीट पीजी 2024 में दाखिले के लिए जरूरी बैचलर डिग्री के बाद अनिवार्य इंटर्नशिप को पूरा करने की कट-ऑफ डेट भी घोषित कर दी है। नोटिस के मुताबिक दाखिले के लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप 15 अगस्त 2024 तक पूरी हो गई हो।

हालांकि, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए अपडेट्स को लेकर NMC की वेबसाइट, nmc.org.in की वेबसाइट के साथ-साथ परीक्षा पोर्टल, natboard.edu.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Exit mobile version