Bhaiyya Ji OTT Release: दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। आजकल छोटी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी धूम मचा रही हैं। दो महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई मूवी ‘भैया जी’ (Bhaiyya Ji) अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ का इंतजार

एक्शन थ्रिलर के शौकीनों के लिए आने वाला हफ्ता खास होने वाला है। दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की एक्शन थ्रिलर मूवी ‘भैया जी’ अगले हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह अभिनेता की 100वीं फिल्म है, जो 24 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब इसके ओटीटी रिलीज की डेट भी आ गई है।

भैया जी: एक्शन मोड में

अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भैया जी’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में वह अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही हो, लेकिन ओटीटी पर इस मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

भैया जी की ओटीटी रिलीज डेट

‘भैया जी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। 19 जुलाई को जी5 के इंस्टाग्राम हैंडल से मूवी का धांसू वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेता भौकाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “रोबिनहुड नहीं, रोबिनहुड के बाप हैं। आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

भैया जी के लिए एक्साइटेड फैंस

जी5 की अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच ‘भैया जी’ को लेकर काफी उत्सुकता है। एक यूजर ने कहा, “भैया जी सुपरहीरो।” दूसरे ने कहा, “सर जी ऐसा लग रहा जैसे आपने फाइटर का एक क्वार्टर लगाकर शूट किया हो, ये क्लिप एकदम नशा है।” एक यूजर ने लिखा, “भैया जी सरदार खान।” इस तरह लोग इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।