Site icon Yuva Haryana News

Bajrang Punia News: रेसलर बजरंग पूनिया पर बड़ा एक्शन! NADA ने किया निलंबित, जानें क्यों ?

Bajrang Punia, Bajrang Punia Suspended, WADA, NADA, Bajrang Punia Dope Test, Bajrang Punia News, Bajrang Punia Stats, Sports Minstry, Bajrang Punia, Bajrang Punia Troll, Bajrang Punia Trial, Bajrang punia indian Wrestler, bajrang punia news, team india, paris olympics, restlers, bajrang, रेसलिंग, bajrang punia news, pm modi, padma shri, bajrang punia padma shri, sakshi malik, brij bhushan sharan singh, wfi election, बजरंग पूनिया

Bajrang Punia News: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने इस स्टार रेसलर को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है। क्योंकि पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल नहीं दिया था, (Bajrang Punia News) जिसके चलते उनपर यह एक्शन लिया गया है। जब तक बजरंग का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे।

उमीदों को लगा तगड़ा झटका

नाडा के इस फैसले से बजरंग पूनिया के ओलंपिक जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. (Bajrang Punia News) बता दें कि बजरंग पुनिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया था।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल थे

बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे। बजरंग पूनिया ने पिछले दिनों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को पत्र लिखकर WFI के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की थी। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही UWW ने डब्ल्यूएफआई पर लगा बैन हटा दिया था।

 

 

 

Exit mobile version