Bado Badi’ Song : पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने ‘बदो बदी’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस गाने को 128 मिलियन से ज्यादा बार सुना गया। कई रील्स बनाए गाए। दरअसल, YouTube पर कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद, इसे हटा दिया गया है। गाने के बोल नूरजहां की 1973 की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने से मिलते थे। गाने को हटाए जाने के बाद चाहत फूट-फूटकर रो रहे हैं।
View this post on Instagram
चाहत पाकिस्तान के हैं। खुद को कलाकार मानते हैं। वह पाकिस्तान के युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहते हैं। जिनकी उम्र 30 साल से कम है, उन तक अपना काम पहुंचाना चाहते हैं। चाहत का नाम पहले काशिफ राना था। कई जगहों पर उनका नाम अली अदन भी बताया जाता था, लेकिन नुसरत फतेह अली खान के एक शो से उन्होंने अपना नाम काशिफ से बदलकर चाहत फतेह अली खान कर लिया