Site icon Yuva Haryana News

HSSC ने युवाओं को दी बड़ी राहत ! Haryana Constable Bharti 2024 की आवेदन तारीख बढ़ाई; जानें पूरी डिटेल

Haryana Constable Bharti 2024

Haryana Constable Bharti 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर दी है। जो उम्मीदवार हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के छह हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनको आयोग द्वारा एक मौका और दिया जा रहा है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन की आखरी तारीख को सात दिन आगे बढ़ा दिया है।

आयोग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अब युवा पुरुष कांस्टेबल के 5 हजार और महिला कांस्टेबल के 1 हजार पदों के लिए 28 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन पत्र में गड़बड़ी ठीक कर सकेंगे।

HSSC ने जारी किए आदेश

HSSC द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में आवेदकों द्वारा आवेदन भरते समय हुई गलती को दुरुस्त करने के लिए आयोग से अनुरोध किया जा रहा था। ऐसे युवाओं की मांग को पूरा करते हुए गलती ठीक करने का मौका दिया गया है।

युवाओं को दी गई यह सलाह

आवेदन में गलती ठीक करने के लिए पोर्टल पर ”संपादित करें” पर क्लिक करने के बाद अपना फार्म पूरा करना होगा। युवाओं को सलाह दी गई है कि बटन दबाने के बाद हस्ताक्षरित संपादित फार्म को पुनः अपलोड करें, अन्यथा सबमिट की गई जानकारी को पुनः अपलोड करें। अंतिम आवेदन पत्र, जिसकी हस्ताक्षरित प्रति अपलोड कर दी गई है, उस पर आगे के लिए विचार किया जाएगा।

पहली बार लागू होगी कटआफ

बता दें कि संशोधित नियमों के अनुसार यह भर्ती होगी जिसमें उच्च शिक्षा के कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे। पहली बार कटआफ लागू होगी। सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत तो आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत कटआफ तय किया गया है।

18 से 25 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

लिखित परीक्षा का वेटेज 80 से बढ़ाकर 94.5 प्रतिशत किया गया है। भर्ती में 18 से 25 आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में देरी होने की वजह से अभ्यर्थियों को आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है। आवेदक के लिए सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) पास करना जरूरी है।

Exit mobile version