Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी से लेकर तमाम कई बड़ी डांसर्स ने खूब धमाल मचाया हैं। अब ऐसे ही कई उभरती डांसर्स भी हैं जो इस फील्ड में काफी मशहूर हो रही हैं। जैसे कि अंजलि चौधरी, स्टेज पर इनके ठुमके देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो जाता है। फिलहाल में अंजलि एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि उन्होंने लगभग 5 महीने पहले अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह हरियाणवी गीत ‘जाट की यारी’ पर जबरदस्त ठुमका करती नजर आ रही थीं। ब्लू कलर की ड्रेस में अंजलि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तालियाँ धीरे-धीरे और तेज़ होती जा रही हैं।
इस गाने को टीआर और माही पांचाल ने गाया है। संगीत निर्देशक टी. आर. रोहतक हैं। यह गीत हरियाणा में बहुत प्रसिद्ध है। यह निश्चित रूप से हर समारोह में बजाया जाता है और लोग इस पर बहुत नृत्य भी करते हैं।
लेकिन अंजलि के नृत्य के लाखों प्रशंसक हैं। जब वह एक मंच प्रस्तुति देती है, तो पूरा शहर, गाँव आता है और बैठता है। यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसे अब तक 663 हजार बार देखा जा चुका है।